मनीष अग्रवाल
किरावली। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियों के विस्तार और प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षित करने की श्रृंखला में एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन बीआरसी अछनेरा पर बीईओ कल्पना श्रीवास्तव और ब्लॉक गाइड कैप्टन आराधना सिंह के संयोजकत्व में संपन्न हुआ।
इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट लाखन सिंह ने स्काउट गाइड का इतिहास, इसका उद्देश्य, ध्वज शिष्टाचार, संस्थाके विभिन्न अनुभाग, संगठनात्मक संरचना, यूनिट शुरूआत, यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण समेत विभिन्न आवश्यक शैक्षिक विद्याओं से अवगत कराया।
आराधना सिंह ने कहा कि शिविर के आयोजन से हमें सकारात्मकता प्रदान हुई है। हम स्काउट गाइड की गतिविधियों का बेहतर तरीके से क्रियान्वन सुनिश्चित करेंगे। बीईओ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट गाइड का इतिहास पुराना है। विषम परिस्थितियों में यह बेहद ही कारगर साबित होता है। इससे स्वावलंबन और देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। समस्त विद्यालयों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
लाखन सिंह और सहायक लीडर ट्रेनर कमल सिंह ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिवसीय कोर्स को निरंतर रूप से संचालित किया जाएगा। आगामी सत्र में हमें इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे।