Agra News: दूल्हे की नई स्कार्पियो देख रंगबाजी में दबंगो ने कर दिये फायर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अग्र भारत ब्यूरो

आगरा में थाना सदर क्षेत्र में पुरानी रंजिश में को लेकर दहशत फैलाने को लिए दबंगों ने फायरिंग कर दी। बाजार में भगदड़ मच गई। लोग छिपने के लिए दुकानों में घुस गये। दुकानदारों ने धड़ाधड़ शटर गिरा दिये। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने वहां खड़ी न्यू स्कार्पियो पर भी दो फायर झौंक दिये। स्कार्पियो से एक दूल्हा अपने दोस्त के साथ सेविंग कराने आया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पीड़ित पक्ष के अलावा दूल्हे ने भी तहरीर दी है।

सदर इंस्पेक्टर अपराध सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि देवरी रोड स्थानीय निवासी अनुज शर्मा का क्षेत्रिय लोगों से विवाद चल रहा है। अनुज शर्मा ने रोहित गुर्जर और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को जेल भी भेजा था। दोनों ही जमानत पर बाहर हैं। रोहित गुर्जर ने बुधवार को अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ आकर अनुज शर्मा पर फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि अनुज और रोहित का विवाद कोई बंटवारे को लेकर नहीं हैं। रोहित गुर्जर अपराधी है। वह हथियारों की तस्करी करता है। इसी का वीडियो अनुज ने बनाकर पुलिस को दिया था। वह तभी से अनुज शर्मा को दुश्मन मानने लगा है। अनुज का आरोप यह भी है कि जेल से छूटने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस को इस बात से अवगत कराया था।

See also  इंस्टाग्राम पर स्कूली छात्राओं को कर रहा था ब्लैकमेल, झांसे में ले मंगवाई निजी फोटो, फिर न्यूड मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की दी धमकी, उसके बाद........

दहशत में आ गया दूल्हा
पुलिस के अनुसार थाना सदर के देवरी रोड निवासी राहुल सागर की आज शादी थी। राहुल अपने साथी जितेंद्र के साथ शेविंग कराने उखर्रा रोड पर आया था। इसी दौरान अचानक तीन बाईकों पर सवार 9 युवक वहां पहुंचे और फायरिंग कर दी। दूल्हे राहुल सागर की स्कार्पियो पर भी दो गोलियां लगी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया और एक बाइक और कारतूस के खाली खोखे पुलिस ने मौके से बरामद किए। हादसे के बाद घबराए दूल्हे ने भी थाना सदर में लिखित तहरीर दी है।

See also  Gyanvapi Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई अब दो नवंबर को, पक्षकार बनने के सभी आवेदन खारिज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment