Agra News: 2 महीनों से फरार चल रहा आरोपी को शाहगंज पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत चौकी सराय ख्वाजा पुलिस ने धारा 307 और 506 के तहत आरोपी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, सोनू उर्फ सलमान पुत्र मोहम्मद हनीफ, दो महीने से फरार चल रहा था। थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र के खवासपुरा का मामला है, जहां आरोपी ने जान से मारने की नीयत से बिलेट से हमला किया था। घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। एसआई राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की। पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। यह पुलिस की एक बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment