- थाने के सामने से गुजर रहे बिना नंबर प्लेट मिट्टी लोड डंफर, पुलिस को नहीं है भनक
जगन प्रसाद
आगरा। शासन से लेकर शीर्ष प्रशासन अवैध खनन को रोकने को लेकर गंभीर और सख्त है। इसके बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो ने नवसृजित किरावली थाना की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी। वायरल वीडियो किरावली से कागारौल मार्ग पर मोरी पुल का बताया जा रहा है। पुल के पास जिस स्थान पर मिट्टी का खनन हो रहा है, वहां पर जेसीबी दनादन चल रही है। उक्त जेसीबी से डंफर में मिट्टी को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इन अवैध खनन से भरे डंफरों को रिलायंस पैट्रोल पम्प के समीप ही एक निर्माणाधीन पैट्रोल पंप पर पहुंचाया जा रहा है। अवैध खनन पूरी तरह नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। डंफरों पर नम्बरप्लेट तक नहीं दिख रही। इस मामले में एसडीएम अनुज नेहरा ने जानकारी करने की बात कही। थाना प्रभारी ने पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया।
थाना पुलिस को नहीं दिख रहे सामने से गुजर रहे डंफर
सूत्रों के अनुसार कागारौल मार्ग से बिना नंबर प्लेट,मिट्टी लोड खनन के डंफरों को किरावली थाना के ठीक सामने से होकर गुजारा जा रहा है। अपनी आंखों के सामने से निकलने वाले डंफर किरावली पुलिस को नहीं दिखते।
ये भी पढें
- Agra News : संकल्प हॉस्पिटल पर लगा लापरवाही का आरोप
- Agra News: विधायक ने किया नवीनीकृत सड़कों का लोकार्पण
- आगरा : विधायक ने पढ़ा राष्ट्रपति का अभिभाषण
- बिना टेंडर और मानक के विपरीत हो रहे है करभना में विकास कार्य – भाजपा नेता ने की जांच की मांग
- Agra News : किसी भी भाषा का सर्वोत्तम अलंकरण उसके काव्य से होता है
- यूपी में बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में 26346 बैड बढ़ाए जाएंगे