आगरा। खेरागढ़ विधानसभा के गांव गढ़सान में चौपाल लगाकर PDA पंचायत का अयोजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्ष्ता में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उमेश कसाना कम्मोद यादव द्वारा किया गया। जिसका संचालन व्यापार सभा जिला अध्यक्ष राजीव पोद्दार ने किया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने कहा भाजपा सरकार सुरु से ही पिछड़े दलितों अल्पसंख्यको की विरोधी रही है और भाजपा सरकार में पिछड़े दलितों पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे है। अभी हाल में जगदीशपुरा थाने में कुशवाह समाज के परिवार पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजकर उनकी जमीन पर कब्जा कराया गया जिसमें थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मी सामिल थे श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा बिछड़े दलित अल्पसंख्यक महिला विरोधी इस भाजपा सरकार को जनता 2024 में जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। प्रदेश सचिव रामसहाय यादव जी एवं प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने 2012 से 2017 के बीच सरकार में जो कार्य हुए उनको PDA पंचायत में बताने का कार्य किया। जैसे छात्रों के लिए लैपटॉप,आगरा इनर रिंग रोड आगरा मेट्रो कन्या विद्याधन लखनऊ एक्सप्रेस वे 100 डायल, बेरोजगारी भत्ता, मैट्रो,लोहिया आवास,साईकिल ट्रैक,स्मार्ट पार्किंग इकाना स्टेडियम स्मार्ट प्लेसिंग स्मार्ट पुलिसिंग आदि योजनाओं को जानता में बताने का कार्य किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आज़ाद सिंह जाटव, सुरेंद्र चौधरी,देवेंद्र यादव,पवन प्रजापति,ललिता गौतम,धारा सिंह यादव,चिराग तोमर,संदीप यादव, राजीव पोद्दार,उमेश कसाना,असलम वारसी,विपिन यादव,अनुराग आर्या, जितेन्द्र चक,मुबीन खान,सुनील यादव, प्रेम कांत त्यागी,इमरान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।