Agra News:किरावली कस्बे के छात्र सुमित सिंह का एमबीबीएस में हुआ चयन

सुमित का नीट की परीक्षा पास करने के बाद MBBS में के.डी. मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मथुरा में आगामी पढ़ाई हेतु चयन हुआ है

Sumit Garg
3 Min Read
Highlights
  • खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपनी नगर पंचायत के ठेकेदार के पुत्र का एमबीबीएस में चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है
  • उनके मामा डॉ राकेश सोलंकी तथा पत्नी डॉ सुदर्शना सोलंकी, द सोलंकी हॉस्पिटल भरतपुर में एवम् डॉ मोहित सोलंकी ,मैक्स साकेत हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं तथा हर्ष सोलंकी कोटा में व्यवसाई हैं सभी ने सुमित को परिवार सहित बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं हैं
  • सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षकों को दिया है। सुमित के परिजनों ने मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की है

आगरा – कस्बा किरावली के मौनी बाबा धाम निवासी यदुवीर सिंह प्रधान डावली के सुपुत्र सुमित सिंह का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।उन्होंने ऑल इंडिया में 157922 वी रैंक हासिल की है। खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपनी नगर पंचायत के ठेकेदार के पुत्र का एमबीबीएस में चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।ग्रामीण परिवेश में रहने वाले सुमित सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं।उनके पिताजी यदुवीर सिंह ने बताया कि सुमित ने प्राथमिक शिक्षा किरावली से ही प्राप्त की है। उन्होंने के.एम. पब्लिक स्कूल किरावली से दसवीं कक्षा में 95.6 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की थी।

See also  ईशान कॉलेज में हुआ विश्व इंजीनियरिंग दिवस का आयोजन

नीट की परीक्षा पास करने के बाद एमबीबीएस में के.डी. मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मथुरा में आगामी पढ़ाई हेतु चयन हुआ है। बेटे की कामयाबी पर परिवारीजनों में तथा क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। सुमित सिंह के पिताजी यदुवीर सिंह किसान तथा नगर पंचायत खेरागढ़ में ठेकेदार हैं तथा माताजी श्रीमती अनीता सिंह ग्रहणी है। ठेकेदार यदुवीर सिंह के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा मोहित बीएससी की शिक्षा प्राप्त कर रहा है,सुमित उनका छोटा बेटा है। सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षकों को दिया है। सुमित के परिजनों ने मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की है।

See also  योगी को मिली जान से मारने की धमकी, पु‎लिस जुटी जांच में

 उनकी ननिहाल में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है उनके मामा डॉ राकेश सोलंकी तथा पत्नी डॉ सुदर्शना सोलंकी, द सोलंकी हॉस्पिटल भरतपुर में एवम् डॉ मोहित सोलंकी ,मैक्स साकेत हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं तथा हर्ष सोलंकी कोटा में व्यवसाई हैं सभी ने सुमित को परिवार सहित बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं हैं और सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सुमित की कामयाबी पर सांसद राजकुमार चाहर,भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह,खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,जगनेर चेयरमैन कुलदीप गर्ग,सौंख चेयरमैन योगेश लंबरदार,फरह चेयरमैन सालिगराम बटिया,पूर्व चेयरमैन फरह केके पचौरी,पूर्व चेयरमैन किरावली विनोद अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान,पूर्व चेयरमैन सौंख भरत सिंह.सुमित गर्ग पत्रकार ने फोन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।साथ ही रालोद नेता मुकेश डागुर, बंटी सिकरवार, अमरपाल मुखिया, घंसू सरपंच, मोहर सिंह, हरपाल सिंह, केहरी सिंह आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

See also  करबला कब्रिस्तान से अवैध मंदिर/समाधि प्रशासन ने हटवाया, माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम

See also  वो 7 लड़के और अकेली लड़की, मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से करवाया गर्लफ्रेंड का गैंगरेप; हुक्का बार से लेकर होटल तक गूंजती रही चीखें
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement