Agra . किरावली। थाना किरावली अंतर्गत गांव सहारा में काफी समय से खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को सही करवाना ग्रामीण को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसकी पत्नी पर जमकर कहर बरपाया। बताया जाता है कि गांव में खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत करने, मिस्त्री कार्यरत थे। इसी दौरान आधा दर्जन दबंगों ने आकर मौके पर बखेड़ा कर दिया।
मौके पर पहुंची सोनवीर पुत्र वीरेंद्र की पत्नी ने उनको रोकने की कोशिश की, इसके बाद दबंगों का पारा चढ़ गया। जमकर गालीगलौज करना शुरू कर दिया। सोनवीर की पत्नी द्वारा प्रतिवाद करने पर उसके साथ जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान दबंग संजीव द्वारा सोमवीर की पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। लहूलुहान अवस्था में पटककर भाग निकले।
घटना की सूचना पर परिजन आनन फानन में घायल महिला को अस्पताल लेकर भागे। काफी मुश्किलों के बाद उसकी जान बची। इस मामले में सोनवीर ने विजेंद्र, संजीव, कृष्णवीर, मंजू और लवली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है।