Agra News: सजी थी महफ़िल, फेंटे जा रहे थे ताश, अचानक आ गई पुलिस.. उसके बाद जो हुआ

Rajesh kumar
1 Min Read

आगरा।थाना जगदीशपुरा के अलकापुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 66 B आलोक नगर कॉलोनी में बने हुए एक मकान में पुलिस ने छापा मार जुआ खेलते एक दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया ।वहीं पुलिस को ताश की गड्डी सहित लाखो की नकदी भी मिली जिसको पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना जगदीश पूरा क्षेत्र के अलकापुरी में एक पॉश कॉलोनी के मकान में जुआ संचालित किया जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापा मार एक दर्जन से अधिक जुआरिओ को गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस को मौके से कई ताश की गड्डियां और एक लाख से अधिक की नकदी मिली जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

See also  खेरागढ़ में सांसद को फिर टिकट मिलने पर हुआ भंडारा:बोले - बड़े अंतर से जिताकर भेजेंगे
See also  डब्ल्यू डब्ल्यू एफ द्वारा वेटलैंड्स डे 2025 आयोजित फोटो प्रतियोगिता में पार्षद और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीपक मुदगल को मिला अवार्ड
Share This Article
Leave a comment