Agra News: गीजर फटने से गिरी मकान की छत, मलबे में दबे पति-पत्नी और मासूम बेटी घायल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। थाना शाहगंज के दरगाह कमाल खां क्षेत्र में सुबह तड़के एक गीजर फटने के बाद हुए धमाके से मकान की छत गिर गई। मलबे में पति – पत्नी दब गए और 4 साल की बेटी घायल हो गई। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज ले जाया गया है। परिजनों के अनुसार मकान की छत पर रखी पानी की टंकी के कारण छत जर्जर हो गई थी।

कमाल खान दरगाह क्षेत्र में करीम का 200 वर्ग गज जमीन में मकान बना हुआ है। परिवार में छः भाई और उनका परिवार अपने – अपने हिस्से में रहते हैं।

See also  मानवाधिकारों पर बढ़ते खतरे को लेकर चिंता, सीपीडीआरएस ने आयोजित किया संगोष्ठी

परिजनों के मुताबिक सुबह तड़के करीम की पत्नी गजाला चाय बनाने रसोई में गई थी। कमरे में करीम और 4 साल की बेटी साफिया सो रहे थे। इसी दौरान अचानक बाथरूम में लगा गैस गीजर फट गया और तेज धमाका हुआ। धमक से मकान की छत गिर गई। मलबे में करीम और गजाला फंस गए और साफिया के ऊपर पत्थर गिरने से उसे सर और पैरों में गंभीर चोट आई है।

हादसे के बाद शोर सुनकर परिवारीजनों और पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला, मौके पर आई पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज भेजा है। डाक्टरों के अनुसार गजाला की हालत काफी गंभीर है।

See also  समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

घायल करीम के भाई तौफीक ने बताया की मकान बनवाया हुए अभी सात साल हुए हैं। करीम की छत पर 400 लीटर पानी की टंकी रखी हुई थी। रोजाना पानी भरने के दौरान छत पर पानी फैलता था। इसी कारण सीलन आ गई थी। आज अचानक गीजर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद छत गिर गई और तीनों लोग दब गए।

See also  जी-20 शिखर सम्मेलन...जिलाधिकारी ने ताजमहल का किया निरीक्षण,सीआईएसएफ के आईजी रहे निरीक्षण में साथ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment