कचौरा मोड़ से आगे रायभा रोड स्थित कॉलोनी में हजारों घन मीटर मिट्टी का अवैध भंडारण
राहगीर और छात्र झेल रहे धूल की परेशानी, अवैध खनन पर नहीं लग रहा अंकुश
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कचौरा मार्ग से कस्बा तक बीती रात फिर ट्रैक्टर दौड़ते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि थाना पुलिस और डायल-112 की गाड़ी कई बार महज 200 मीटर दूर से गुज़री, लेकिन कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा। दिन में उड़ती धूल से राहगीर और छात्र परेशान रहते हैं, वहीं दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। यदि आपके क्षेत्र में भी अवैध खनन चल रहा है तो आप अपनी सूचना और मैप तस्वीर हमें agrabharat0@gmail.com पर भेज सकते हैं।आपकी समस्याओं को लेकर हम अधिकारियों से सवाल करेंगे, हम आपकी समस्याओं और आवाज़ को जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे।
नियमों की परवाह नहीं,कार्यवाही का भय नहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया पहले थाने पर कथित ‘एंट्री’ कराते हैं और फिर पुलिस की सरपरस्ती में बेखौफ खनन होता है। रोजाना डिजिटल साक्ष्य सामने आने के बावजूद अब तक एक भी वाहन पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।एक खननकर्ता दूसरे से यह कहते सुना गया – भाई, एंट्री हो गई… यहां से वीडियो कौन बना कर भेज रहा है। वहीं कचौरा गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस का रवैया पूरी तरह उदासीन है। बीते रविवार तड़के लगभग चार बजे खनन ट्रैक्टर को बचाने में एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। घरेलू अनुमति की आड़ में व्यवसायिक खनन , ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार से रविवार की रात तक लगातार मिट्टी ट्रैक्टरों से अछनेरा कस्बे की शांति बिहार कॉलोनी तक पहुंचाई गई। वहां हजारों घन मीटर मिट्टी का भंडारण हो चुका है। घरेलू अनुमति की आड़ में इसे व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं बल्कि सरकारी खजाने को भी भारी चूना लगाया जा रहा है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसीपी, फिर भी बच निकले माफिया, बीती रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह को सूचना दी। वे तत्काल मौके पर पहुंचे। लेकिन भनक लगते ही खनन माफिया ट्रैक्टरों समेत फरार हो गए। एसीपी ने सड़क पर जगह-जगह गिरी मिट्टी देखकर कचौरा गांव तक निरीक्षण किया, लेकिन कोई वाहन हाथ नहीं लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी के लौटते ही खनन दोबारा शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि थाना पुलिस की मिलीभगत के बिना यह कारोबार संभव ही नहीं है। प्रत्येक प्वाइंट पर रहते है खनन माफियाओं के गुर्गे, खनन माफिया अपने गुर्गों के साथ मिलकर चौकसी का पूरा बंदोबस्त रखते हैं,खुद चार पहिया वाहन से चारों तरफ रेकी करते हैं, रायभा कट पर खड़े रहते है,अछनेरा चौराहे पर भी खड़े रहते हैं,खनन के वाहनों के आगे पीछे मोटर साइकिल से चलते नजर आते हैं,धूल से परेशान कोई राहगीर वीडियो बनाता है,तो उससे मारपीट करने पर आमद हो जाते हैं, कोई भी अधिकारी आने की सूचना इन्हें पहले ही हो जाती है,शिकायत कर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है, ऐसे ही इन माफियाओं की धमकियों से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस से सांठ गांठ रहने के कारण जूठे मुकदमे फंसाने के आरोप के साथ अपनी जान और परिवार की जान का खतरा बताते हुए ,नामजद व्यक्तियों की जिम्मेदारी ठहराते हुए पुलिस आयुक्त के लिए पत्र सौंपा है,।
