सड़क पर बिखरी मिट्टी दिन में धूल बनकर छात्रों और राहगीरों को कर रही परेशान
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में बीती रात अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर बेखौफ होकर दौड़ते रहे। लेकिन सवाल यह उठता है कि अछनेरा पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? जबकि आगरा जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। यह सब खनन विभाग की उदासीनता और थाना पुलिस की अनदेखी के कारण हो रहा है। घरेलू खनन की अनुमति की आड़ में बड़े पैमाने पर व्यवसायिक खनन किया जा रहा है, जिससे लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है और सरकारी खजाने को चपत लगाई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की रात कचौरा गांव स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र के पास खेतों की ओर से ट्रैक्टर लगातार अछनेरा कस्बा की ओर दौड़ते रहे। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। खड़वाई की ओर भी रात भर चले दर्जनों ट्रैक्टर, सुबह होने पर लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह जगह मिट्टी बिखरी हुई थी। धूल उड़कर राहगीरों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों के गुजरने से हवा में उड़ती धूल ने कई छात्रों की आंखों में जलन पैदा कर दी।इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी खामोश बने रहे और जिलाधिकारी के आदेशों की भी कोई परवाह नहीं की गई। घरेलू खनन की अनुमति के नाम पर व्यवसायिक उपयोग कर राजस्व की चोरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में नवविकसित कॉलोनियों के लिए प्लाटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके कारण अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा है।