Agra News : चोरों ने घर मे घुसकर दिया चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने एक घंटे में किये 3 मोबाइल बरामद

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा । चोरों ने देर रात्रि एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। चोर घर से लाखों की कीमत के मोबाइल और ज्वैलरी चोरी कर ले गए। सुबह के समय हुई परिजनों को चोरी की जानकारी।

थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के नगला किशनलाल निवासी राहुल उपाध्याय ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर संचालक हैं और रात में घर देरी से आते हैं। कल रात भी वह घर आए और खाना खा कर थोड़ी देर बाद सो गए। रात में उनके झीने का दरवाजा खुला रह गया जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। चोर उनके घर मे छत के झीने से आए और घर मे रखे 6 मोबाइल जिनकी तकरीबन कीमत डेढ़ से पौने दो लाख रुपये है और 2 चांदी की तोड़ियाँ, 1 सोने की अंगूठी और एक सोने की चैन जिनकी तकरीबन कीमत 7 सत्तर हज़ार के आसपास होगी यह सब चोरी कर ले गए।

सुबह 4 बजे उनकी रिश्तेदार जो उनके घर पर किराए पर रहती है वह सौंच के लिए उठी तो उन्हें झीने से किसी के भागने का आभास हुआ जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो सभी घरवाले शोर सुनकर जाग गए। घरवालों ने काफी देखा पर उन्हें कोई नही मिला जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी 112 पीआरवी को दी।

थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद ही टीम गठित कर दी गई थी और सुबह सर्विलेंस की मदद से 3 मोबाइल बरामद कर लिए जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment