Agra news:कचौरा में वीर गोकुला को बलिदान दिवस पर किया नमन, गरीब एवं बेसहारा लोगों को किया कंबल वितरण

Jagannath Prasad
2 Min Read
कंबल वितरण करते मुकेश डगर और ग्राम प्रधान कुमार जी सहित अन्य

किरावली। अपने अदम्य साहस एवं रणकौशल से मुगल शासक औरंगजेब को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर देने वाले वीर गोकुला के बलिदान दिवस पर बुधवार को ब्लॉक अछनेरा के गांव कचौरा में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।

ग्राम प्रधान कुमरजी के आयोजकत्व में ग्राम सचिवालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रालोद नेता मुकेश डागुर ने गोकुला जाट के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैकड़ों गरीब एवं बेसहारा लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। मुकेश डागुर ने संबोधन में कहा कि गोकुला जाट ने किसान कौम को खेती बाड़ी के स्तर से ऊपर उठाकर उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने के लिए प्रेरित किया। मुगल शासक के दमनकारी करों को देने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद मुगलों और किसानों में रार छिड़ गई। गोकुला जाट ने किसानों का नेतृत्व करते हुए तिलपत की लड़ाई में मुगलों को परास्त कर दिया। आगरा के जिस स्थान को हम फव्वारा के नाम से जानते हैं, उसी स्थान पर वीर गोकुला के प्राणों का बलिदान हुआ था। मुकेश डागुर ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों को झकझोरते हुए कहा कि आज भी किसान दोराहे पर खड़ा है। कड़ी मेहनत से फसल उगाने के बावजूद प्रत्येक कदम पर उसके सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा है। हम सभी को एकजुट रहकर चुनौतियों का सामना करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से गोर्धन सिंह एवं रणवीर सिंह ने और संचालन वेदपाल चौधरी ने किया। कृष्णवीर सिंह, जयपाल सिंह, वीरू चौधरी, सोनपाल सिंह, सुमित चौधरी, महीपाल, मानवेंद्र, रामू, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।

See also  अयोध्या: दलित युवती की नृशंस हत्या पर फूट-फूटकर रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, न्याय न मिलने पर इस्तीफे की धमकी
See also  कौन बड़ा? किसको पूजें?आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा नगर निगम, आगरा स्मार्ट सिटी मिशन, या ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement