फैजान खान
आगरा। दरगाह सलीमी ताजनगरी, नगला आगरा पर सज्जादा नशी अतीक अहमद कादरी के नेतृत्व में उनके दादा हजरत मौलाना हबीब अहमद कादरी की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया है। जहा उनके साथ काफी तादात में कलिफहो व मुरीदों ने हिस्सा लिया है। ये उम्रा मोरक स्टेशन जिला कोटा राजस्थान में शहर काजी जनाब मोहोमद जाहिद खान सब की देख रेख में मनाया गया।सज्जादा नशी अतीक अहमद कादरी ने कहा कि कव्वाली और महफिल ए मिलाद का भी आयोजन किया गया और हर साल की तरह इस साल भी यह उर्स रखा गया। इस मौके पर जिसमे मोलाना सलीम सुकेत,जकी अहमद,मोरक नफीस,मोहोमद मोरक फुरखान खान मोहोमद फराज खान मोहोमद अरहान खान अली खान मुईन खान आदि लोग मौजूद रहे।