Agra News : धौलपुर से आगरा आकर चुराते थे बैटरियां, 12 लाख का माल जब्त, चार दबोचे

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा। थाना शमशाबाद पुलिस और सर्विलांस ने संयुक्त कार्रवाई कर बैटरी चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 24 बैटरियां बरामद की। सभी बैटरियों की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त राजस्थान के सीमावर्ती जिले धौलपुर से यहां आकर बैटरियों की चोरी करते थे।

डीसीपी ईस्ट रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में रोहित पुत्र देवी प्रसाद, पवन पुत्र देवकीनंदन और भूरा पुत्र कंबोद धौलपुर के निवासी हैं। ओमवीर पुत्र राजवीर आगरा का निवासी है। चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

See also  Agra News: सिंघाड़ों में तेजाब मिलाकर स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़, लोगों द्वारा पकड़ा युवक ठेल को छोड़कर भागा

शमशाबाद क्षेत्र में हारुन खान द्वारा शिकायत दी गई थी कि विगत 25 नवंबर की रात करीब दो बजे ग्राम ठेरई में इंडस कंपनी के टावर से अज्ञात लोगों द्वारा 36 बैटरी चोरी कर ली गईं। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया।

सोलह दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद रोड पर एक गाड़ी में कुछ अभियुक्त चोरी की हुई बैटरी लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से पुलिस ने 24 बैटरियां बरामद की।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 36 बैटरियां चुराई थीं, कुछ बैटरी कबाड़ियों को धौलपुर में बेच दीं। बाकी की 24 बैटरियों को बेचने के लिए धौलपुर जा रहे थे। यह सभी बैटरियां अलग-अलग टावरों से चोरी करके कबाड़ियों को बेच वे अपना खर्चा निकालते थे।

See also  विवि अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ में विद्रोह के स्वर, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment