आगरा (किरावली)। कस्बा क्षेत्र में बीते दिनों स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बेतरतीबी से खड़ी रहने वाली ठेल ढकेलों को व्यवस्थित करवाया गया था। इनके संचालकों को दायरे में ही लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
स्थानीय पुलिस की इस व्यवस्था से कस्बे में कुछ दिन यातायात सुचारू रूप से चला। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर से ही यातायात व्यवस्था चरमराने लग गई। सब्जी मंडी के दोनों तरफ यातायात अवरुद्ध की स्थिति पैदा होने लगी। ठेल ढकेल संचालकों द्वारा अनियंत्रित तरीके से खड़ा कर लिया गया।
इसके बाद भारी वाहनों का दवाब भी बढ़ने लगा। कस्बावासियों ने यातायात को सुचारू रखने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।