Agra News, किरावली। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिटौरा में राह चलती महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह कांस्टेबल अमित पाल और चंद्रवीर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थीं। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम जिटौरा में एक युवक महिलाओं पर फब्तियाँ कस रहा है तथा अश्लील हरकतें कर रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील पुत्र भिक्कीराम निवासी ग्राम जिटौरा बताया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।