आगरा: अब बुजुर्ग नहीं रहेंगे अकेले, नगर निगम ने शुरू किया पहला सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
आगरा: अब बुजुर्ग नहीं रहेंगे अकेले, नगर निगम ने शुरू किया पहला सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर

आगरा: आगरा के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें घरों में अकेलेपन और बोरियत का सामना नहीं करना पड़ेगा. आगरा नगर निगम ने शहर में पहली बार एक सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर शुरू किया है, जहाँ वे मनोरंजन, अध्ययन के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे. इस सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिम, योग और अन्य इनडोर गतिविधियों की व्यवस्था की गई है.

लोकार्पण समारोह

सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सिकन्दरा स्थित आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-9 में लोहामंडी जोनल कार्यालय के पास इस सेंटर का लोकार्पण किया.

See also  यूपी में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाए 85 शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर दर्ज, 25 करोड़ से अधिक की होगी वसूली

उद्देश्य 

इस अवसर पर महापौर ने बताया कि सीनियर सिटिजन केयर सेंटर को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग घर में अकेले रहकर अवसादग्रस्त हो जाते हैं, उनके लिए यह सेंटर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.

सुविधाएँ

मेयर ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकेंगे. सेंटर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण बनाया गया है, जहाँ वे अन्य साथियों के साथ घुल-मिल सकेंगे और अकेलेपन, अवसाद और चिंता से मुक्त हो सकेंगे. सेंटर में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं:

  • इंडोर गेम्स: लूडो, कैरम, शतरंज जैसे कई इंडोर गेम्स की व्यवस्था.
  • लाइब्रेरी: जहाँ बैठकर किताबें पढ़ी जा सकती हैं.
  • जिम और योगा: सेहत को ध्यान में रखते हुए जिम और योगा की सुविधा.
  • हेल्थ केयर रूम: स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए हेल्थ केयर रूम.
  • रीडिंग रूम: शांत वातावरण में पढ़ने के लिए रीडिंग रूम.
  • कैफेटेरिया सिटिंग: बैठने और बातचीत करने के लिए कैफेटेरिया सिटिंग एरिया.
  • मल्टीपर्पज हॉल: विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए मल्टीपर्पज हॉल.
  • अन्य सुविधाएँ: टॉयलेट ब्लॉक, स्टोर रूम, आरओ ड्रिंकिंग वाटर, वेटिंग एरिया, सीसीटीवी कैमरा, सेंट्रलाइज्ड एसी, डस्टबिन, बेंच, कुर्सी और किचन आदि.
See also  कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का अथक परिश्रम लाया रंग: कौलक्खा की पुलिया से उर्खरा तक जलभराव की समस्या का होगा स्थायी समाधान, अभिनव मौर्या ने किया शिलान्यास

लागत

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर का निर्माण अवस्थापना विकास निधि से 128.26 लाख रुपये की लागत से किया गया है.

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति 

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, जेई इंद्रजीत और पूनम के अलावा पार्षद प्रमिला राजावत, निरंजन सिंह केन, जेडएसओ राजीव बालियान, एसएफआई जितेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे.

See also  ताज महोत्सव 2024 की तैयारियां तेज, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment