आगरा ।कचौरा में जलभराव की समस्या पर प्रशासन सक्रिय, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर दिए निर्देश

Jagannath Prasad
2 Min Read
कचौरा स्थित जलभराव की समस्या का निरीक्षण करते एसडीएम नीलम तिवारी,और मौजूद ग्रामीण

किरावली।  तहसील किरावली अंतर्गत ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में लंबे समय से जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब राहत की उम्मीद नजर आने लगी है। कीठम रोड पर फैले गंदे पानी के कारण जहां आमजन का आवागमन बाधित था, वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा था।

समस्या से परेशान ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने भारतीय जनकल्याण क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट बी.आर. राजाराम लोधी को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद मंगलवार को संगठन के नेतृत्व में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने गांव में धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के माध्यम से एसडीएम को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि यदि समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए निर्धारित समय में मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मौके पर ठा. अर्जुन सिंह लोधी, कुमारजीत प्रधान, हरिभान सिंह लोधी, ठा. मनोज लोधी, कुलदीप सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने संतोष जताया और शीघ्र समाधान की उम्मीद व्यक्त की।

See also  पद्मश्री डॉ. डी.के. हाजरा ने बाईस शख्सियतों को किया सुभाषचन्द गुप्ता स्मृति सम्मान से अलंकृत
See also  भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान में कोर्ट द्वारा नोटिस जारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement