आगरा। गर्मी के प्रकोप के चलते बच्चों के बीमार होने सूचनाएं मिल रही हैं, इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने भी एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि जरूरत होने पर ही निकलें 11 से 4 के बीच बाहर।
प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने इस विषय में जिलाधिकारी आगरा और जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करते हुए उनसे निवेदन किया कि जब बड़ों को घर मे रहने की एडवाइजरी जारी की जा रही है तो स्कूलों के बच्चों की छुट्टी तो होती ही दोपहर में उसके बाद रास्ते का सफ़र कई बार जाम के कारण भी घर पहुँचने में समय ज्यादा लग जाता है। ऐसे में बच्चों की तबियत खराब होने की जिम्मेदारी कौन लेगा। इसलिये जितना शीघ्र हो सके स्कूलों की छुट्टी के समय में परिवर्तन कर दिया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र इस विषय पर निर्णय लेंगे। वहीं सेंट पीटर वाले मसले पर टीम पापा के प्रतिनिधिमंडल, सविता जैन, डॉ वेदांत रॉय, ज्योति कक्कड़, सुमित सक्सेना, मनोज गोयल ने सभी अभिभावकों की तरफ से जिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
