आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव जारूआ कटरा में सरकारी कुएं पर लगे हैंड पम्प को लेकर एक विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाँव निवासी काना दुबे ने शनिवार को पुलिस को सूचित किया कि उनके घर के पास स्थित सरकारी कुएं पर हैंड पम्प लगा है और उसके आस-पास खाली जगह पड़ी हुई है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस खाली जगह पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।
कब्जे को लेकर हुई मारपीट और धमकी
काना दुबे ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने कब्जा करने का विरोध किया, तो विपक्षी पक्ष के लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया। शिकायत के मुताबिक, विपक्षी पक्ष के राम प्रकाश, कृष्णकांत और दीपक ने काना दुबे और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इसके अलावा, आरोप है कि इन लोगों ने खुलेआम काना दुबे को गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी।
काना दुबे ने दावा किया कि इस घटना की रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले इन ही लोगों ने उस जगह पर पिलर लगाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की शिकायत के बाद पुलिस ने आकर काम रुकवाया था। इसके बाद पंचायत बुलाकर यह निर्णय लिया गया था कि विपक्षी लोग कुएं की जगह को छोड़कर अपना निर्माण करेंगे, लेकिन हाल ही में फिर से कब्जे की कोशिश की गई।
पुलिस की कार्रवाई और एफआईआर
काना दुबे के अनुसार, जब उन्होंने कब्जे को रोका, तो विपक्षी पक्ष के लोगों ने उनके भाई से बदतमीजी की और हाथापाई की। इसके बाद उन्हें मारने की धमकी भी दी गई। काना दुबे ने बताया कि घटना के दौरान उनके भाई के पास सादा फोन था, जिसमें विपक्षियों का कॉल आया और उन्होंने इसका कुछ हिस्सा रिकॉर्ड किया। इस आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3), 329(4) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सख्त कार्रवाई की मांग
प्रार्थी काना दुबे ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।