शैलेश गौतम,अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। थाना अछनेरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को त्वरित राहत प्रदान की है। पुलिस की सक्रियता से पीड़ित के खाते से अनाधिकृत रूप से निकाली गई 27 हजार रुपये की पूरी धनराशि सकुशल वापस करा दी गई है।
पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को ग्राम मई, थाना अछनेरा निवासी पवन कुमार पुत्र घनश्याम ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके चचेरे भाई सौरभ कुमार पुत्र विष्णु कुमार के इंडियन ओवरसीज बैंक, शाखा कीठम के खाते से 27 हजार रुपये अनाधिकृत रूप से कट गए हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्काल कार्रवाई की। संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर सतत प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि वापस करा दी गई।आगरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई कर धनराशि सुरक्षित कराई जा सके।इस सराहनीय कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, निरीक्षक अपराध विजय वर्मा सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक प्रखर कुमार, महिला मुख्य आरक्षी परमिला राजपूत एवं हेड कांस्टेबल राजकुमार (साइबर हेल्प डेस्क टीम) की प्रमुख भूमिका रही।
