हाथरस की तरफ से आ रहे कंटेनर संख्या HR38Y8533 के अचानक ब्रेक फेल होने से आगे चल रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मारी उसके बाद अन्य वाहनों को चपेट में लेते हुए सड़क पर दौड़ा चला गया। लोगो की भीड़ कंटेनर के पीछे दौड़ रही थी।
एक्सीडेंट की सूचना थाना ट्रांसयमुना की टेडी बगिया चौकी पर पहुँची तो वहाँ तैनात सिपाही शिवम यादव ने साहस दिखाते हुए यातायात पुलिस की मदद से कंटेनर को पकड़ लिया और ड्राइवर को लोगो की भीड़ से बचाते हुए थाने ले आया। सड़क किनारे खड़ा कंटेनर अचानक दौड़ने लगा। कंटेनर के आसपास मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। कंटेनर वहाँ मौजूद देसी शराब के ठेके में जा घुसा।
कंटेनर ने अपनी चपेट में 6 बाइकें, इरिक्शा और 3 सब्जी की ठेले अपने कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिल गिरने से 10 वर्षीय बच्ची और एक सब्जी विक्रेता नान्हेंखा घायल हो गए जिसे परिजनों में इलाज़ के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना ट्रांसयमुना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि खड़ा हुआ कंटेनर अचानक आगे की ओर बढ़ गया था उसे रोक लिया गया था। चालक पवन खंदौली के पड़ाव चौराहे पर टक्कर मारकर भागा था। कार चालक ने देर रात्रि तक कोई तहरीर नहीं दी थी।