वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, संचालक परिवार व स्टाफ ने किया भव्य स्वागत
आगरा। जनपद के तहसील किरावली अंतर्गत फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में रिलायंस जिओ-बीपी पेट्रोल पंप चौमा शाहपुर पर गुरुवार को अपने स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर पांचवां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम किरावली नीलम तिवारी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर पंप स्वामी अनिल अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रिजुल अग्रवाल और यश अग्रवाल सहित मैनेजर जीतेश एवं रिलायंस जिओ बी पी अधिकारी आदित्य व कृष्ण सहित समस्त स्टाफ ने एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि एसडीएम नीलम तिवारी ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।स्थापना दिवस के मौके पर पंप प्रबंधन व कर्मचारियों ने एकजुट होकर संस्थान की उपलब्धियों को साझा किया और भविष्य में उत्कृष्ट सेवा व गुणवत्ता बनाए रखने का संकल्प लिया।एसडीएम ने पंप स्टाफ और संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पांच वर्षों की सफलता संस्थान की सेवा, ईमानदारी और गुणवत्ता का प्रमाण है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रम के अंत में चाय-नाश्ते के साथ आत्मीय माहौल में चर्चा का दौर चला। समारोह में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने भी आयोजन को खास बना दिया।