आगरा। आज से अनिवार्य एवं निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निर्मल व दुर्बल वर्ग के बच्चों के दाखिले से संबंधित वेबसाइट शुरू होनी थी प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) ने इसके लिए तैयारी भी करके रखी हुई थी टीम पापा के संजय प्लेस स्थित ऑफिस में अभिभावक पहुंचने लगे और उनके हाथ लगा केवल इंतजार।
पापा संस्था के ऑफिस में अभिभावकों के निराश होने पर जिला संयोजक राखी सिंह ने ढांढस बनाते हुए अगले दिन आने के लिए कहा। राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने कहा की शाम 6:00 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन और स्टूडेंट लॉगिन का पेज क्लिक करने पर नहीं खुल रहा था। जब शिक्षा विभाग ने 6 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी तो उसे अपनी तैयारियां पहले से ही करके रखनी चाहिए थी। शायद यह योजना गरीबी वर्ग के लिए है इसलिए इस पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया। यही अगर किसी पूंजीपति के कार्यक्रम से संबंधित लिंक होता तो समय पर शुरू हो गया होता। इसको लेकर स्कूल महानिदेशक को शिकायत की जाएगी।
Agra News: अपराधी अब पहचान छिपाकर देश के किसी भी कोने में नहीं छिप सकेगा
सिविल एन्कलेव शिफ्टिंग के प्रोजेक्ट पर काम शुरू
आरआरआर दोबारा थिएटर में होगी रिलीज!, ऑस्कर जीतने की रेस में है आरआरआर मूवी