कुकथला चौकी क्षेत्र के रायभा पुल के पास का बताया जा रहा वीडियो
अग्र भारत संवाददाता,आगरा। जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत कुकथला चौकी पुलिस रायभा पुल के नीचे आए दिन क्षेत्रीय किसानों और आम राहगीरों के दुपहिया वाहनों के चालान काटती नजर आती है, लेकिन रसूखदारों के मामले में यही पुलिस नियमों के खुले उल्लंघन पर मौन साधे दिखाई देती है। रायभा पुल के पास से गुजरती एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्कॉर्पियो के दोनों ओर तिरंगा लगा हुआ है, गाड़ी में हूटर बज रहा है और युवक खिड़कियों से बाहर लटककर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, एक युवक गाड़ी की छत पर बैठकर सफर करता दिखाई दे रहा है।
रविवार शाम वायरल हुए करीब 23 सेकेंड के इस वीडियो ने कुकथला चौकी पुलिस की कानून व्यवस्था और यातायात नियमों के पालन को लेकर की जा रही कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो रायभा पुल के नीचे से गुजर रही है, जबकि मौके पर पुलिस कर्मी और एक दरोगा मौजूद हैं। इसके बावजूद लाल टी-शर्ट पहना युवक गाड़ी की छत पर बैठा हुआ है और दो अन्य युवक दाएं-बाएं खिड़कियों से लटककर न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि पुलिस की ओर इशारा करते हुए खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं।हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी भी प्रकार की कार्रवाई करते नजर नहीं आए। वायरल वीडियो ने क्षेत्रीय पुलिस की सख्ती के दावों की पोल खोलते हुए कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
