आगरा, यमुना में डूबे व्यक्ति की तलाश जारी

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा के थाना एतमौद्दुला क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित संजीव नगर में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। 50 वर्षीय जयकेश, जो संजीव नगर शोभा नगर का निवासी था और एक ढलाई कारखाने में काम करता था, अचानक यमुना नदी में कूद गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों और स्टीमर की मदद से जयकेश की तलाशी अभियान जोरों पर है।

जयकेश के तीन बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है। परिवार इस दुखद घटना से स्तब्ध है।

See also  रावण वध और राज्याभिषेक के साथ गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, हवन के साथ कथा का समापन
See also  Agra News : 25 सदस्यीय साइकिल टीम रैली पहुंची आगरा
Share This Article
Leave a comment