आगरा के थाना एतमौद्दुला क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित संजीव नगर में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। 50 वर्षीय जयकेश, जो संजीव नगर शोभा नगर का निवासी था और एक ढलाई कारखाने में काम करता था, अचानक यमुना नदी में कूद गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों और स्टीमर की मदद से जयकेश की तलाशी अभियान जोरों पर है।
जयकेश के तीन बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है। परिवार इस दुखद घटना से स्तब्ध है।