सिकंदरा। थाना सिकंदरा व सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकंदरा क्षेत्रांतर्गत करकुंज रोड पर महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना का सफल खुलासा किया गया है। गुरुवार देर रात पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मथुरा–मांगरोल रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त उपदेश उर्फ रॉकी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा अभियुक्त सुरक्षित रूप से पुलिस की गिरफ्त में है।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा छीनी गई चैन को बेचने से प्राप्त 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त हरिपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
