पहली बार आगरा सहित देश के विभिन्न शहरों में होगी ऑफलाइन प्रतियोगिता
स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिवर्ष कराता है ऑनलाइन प्रतियोगिता, लेते हैं देशभर के प्रतिभागी भाग
आगरा। सनातन धर्म और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण हस्तलेखन सुधार के लिए भी लगातार कार्य कर रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली बार ऑफलाइन प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय स्तर की हस्तलेखन प्रतियोगिता नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को हाथरस रोड स्थित सेंट सीएफ एंड्रूज स्कूल में नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप 2024 का पोस्टर जारी किया गया। अध्यक्ष विनीता मित्तल ने बताया कि विगत तीन वर्षों से स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाती रही है। जिसमें हरवर्ष देशभर से करीब 1000 प्रतिभागी भाग लेते हैं। 2024 में पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। प्रतियोगिता में आगरा के 10 स्कूल और 10 स्कूल भारतवर्ष के विभिन्न शहरों से मेजबानी करेंगे। नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप 2024 में इंग्लिश और हिंदी में चार- चार श्रेणी, ड्रॉइंग और पेंटिंग में छह श्रेणी एवं रंगोली, अल्पना और निबंध लेखन सहित 17 प्रतियोगिताओं में आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। प्रतियोगिता में 6 से 60 वर्ष तक के इक्षुक प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं।
संयोजिका श्रुति दास ने बताया कि प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर 2023 से खुल रहे हैं। रजिट्रेशन ऑनलाइन होंगे। जो स्कूल प्रतियोगिता से जुड़ेंगे प्रतियोगिताएं वहीं आयोजित की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार उपाध्याय, वाइस प्रिंसिपल रीनू त्रिवेदी, केलीग्राफी विशेषज्ञ शिखा गौतम, स्पीड राइटिंग विशेषज्ञ पर्ल ललवानी, विवेक शर्मा, मनोज कुमार, निशिमा अरोड़ा, अक्षिता अग्रवाल, शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।