शिल्पग्राम रोड पर वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज किया
आगरा: आगरा के ताजमहल के निकट शिल्पग्राम रोड पर एक टैक्सी चालक ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक भाई की टांग टूट गई और दूसरे का सिर फट गया।
घटना ताजनगरी फेस 1 में हुई। पीड़ित शिवांकर शर्मा और उनके भाई एमआईजी 6 में रहते हैं। शिवांकर ने बताया कि टैक्सी चालक अपनी गाड़ी उनके घर के सामने खड़ी कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चालक उग्र हो गया और उसने अपनी टैक्सी की डिक्की से एक लाठी निकालकर उन पर हमला कर दिया।
घायलों को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बसई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शिवांकर ने बताया कि ओला और उबर के टैक्सी चालक अक्सर इस क्षेत्र में अपनी गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है।