आगरा। थाना सदर क्षेत्र की एक युवती के बेटी पैदा होने पर पति और ससुरालियों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना सदर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना सदर के नौलक्खा निवासी आफरीन खान ने बताया की उसकी शादी मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र निवासी आरिफ खान पुत्र अमीनुद्दीन के साथ 9 अक्तूबर 2021 को हुई थी। शादी में 8 लाख रुपए खर्च होने के बाद भी ससुराल में दहेज की डिमांड की जा रही थी। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने दो टूक शब्दों में लिंग परीक्षण करवाने का आदेश दे दिया। बेटा न होने पर गर्भपात करवाने के लिए कहा गया। पीड़िता जब लिंग परीक्षण को राजी नहीं हुई तो पति और ससुरालियों ने गर्भावस्था में उसे बुरी तरह पीटा और मायके छोड़ कर भाग गए।
बेटी पैदा होने के बाद ससुरालियों ने कोई संपर्क नहीं किया और न कोई हर्जा खर्चा दिया। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान भी कोई हल नहीं निकला। पीड़िता की गुहार पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर थाना सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।