आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने मंगलवार को वार्ड हरीपर्वत-1 और 2 के तहत तीन निर्माणाधीन अनाधिकृत भवनों को सील कर दिया है. ये भवन बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे थे.

हरीपर्वत वार्ड-1 में सुनील पाल द्वारा 14/4, मंडी सईद खां और बृजेश कुमार वर्मा द्वारा भूखंड सं0-27, बृज विहार, आगरा में बिना अनुमति के निर्माण किए जाने पर उनके भवनों को सील किया गया.

वहीं, हरीपर्वत वार्ड-2 में संजय बंसल और रिचा बंसल द्वारा प्लॉट नं0-14, कैलाश विहार, मौजा-गैलाना आगरा पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को भी सील कर दिया गया है.
यह कार्रवाई सहायक अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने सचल दस्ते के सहयोग से की.
