किरावली। थाना अछनेरा पुलिस को वांछित वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोकेश उर्फ भूरा (उम्र 43 वर्ष) एवं ओमप्रकाश पुत्रगण गोपाल, निवासी खेड़ा साधान, थाना अछनेरा के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध थाना अछनेरा सहित अन्य थानों में हत्या, मारपीट, धमकी और शांति भंग जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के साथ सिपाही जितेन्द्र कुमार एवं मुकेश कुमार शामिल रहे।