आगरा : अंडर ट्रेनी रिश्वतखोर दरोगा निलंबित, विभागीय जांच जारी

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : अंडर ट्रेनी रिश्वतखोर दरोगा निलंबित, विभागीय जांच जारी

फोन कर कमरे पर बुलाया पीड़ित, रिश्वत लेते हुए वीडियो में हुआ कैद

आगरा। कमिश्नरेट आगरा में कानून के रखवाले अब खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे हैं। थाना कागारौल में तैनात अंडर ट्रेनी दरोगा सचिन का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में दरोगा को पीड़ित से रिश्वत लेते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। घटना सामने आने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन पहले वायरल हुए दो वीडियो में दरोगा ने एक पीड़ित को फोन कर अपने कमरे में बुलाया और उससे ₹80 हजार की रिश्वत ली। वीडियो में पांच सौ, दो सौ और सौ रुपए के नोटों की गड्डियां साफ नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम एक जमीन के विवाद से जुड़े मामले में ली गई थी। दरोगा ने पहले पीड़ित को धमकाकर कहा था कि पैसे लेकर ही उसके पास आना।

See also  आगरा: घटिया आज़म ख़ान चौराहे पर झुका खंबा, हादसे का खतरा बढ़ा

कागारौल थाना एक बार फिर सवालों के घेरे में
कागारौल थाना पहले से ही विवादों में घिरा रहा है। राजस्थान की सीमा से लगे इस थाने के क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े वाहनों की आवाजाही और इनसे अवैध वसूली की चर्चाएं आम हैं। पिछले दिनों भी यहां की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। अब ट्रेनी दरोगा के इस कृत्य ने पुलिस की छवि पर एक और दाग लगा दिया है।सहायक पुलिस आयुक्त सैंया देवेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक सचिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच प्रचलित कर दी गई है।

See also  Kharagarh News: सेना से 24 साल की सेवा के बाद लौटे अनिल सिकरवार का खेरागढ़ में भव्य स्वागत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement