खेरागढ़ में पांचवें दिन भी जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के कुशियापुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए भीषण हादसे के पांचवें दिन भी सोमवार को लापता छह युवकों की तलाश जारी रही। सुबह से एनडीआरएफ, जल सेना और पैरा मिलिट्री की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ नदी में सर्च ऑपरेशन में जुटीं रहीं। दोपहर करीब 2:30 बजे एक और युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान विनेश पुत्र विजय सिंह निवासी कुशियापुर के रूप में की गई है।
हादसे की सही जानकारी जुटाने के लिए प्रशासन ने बचे हुए युवक विष्णु और चश्मदीद रिंकू की मदद से घटना का सीन रीक्रिएट कराया। दोनों ने अधिकारियों और रेस्क्यू टीम को हादसे के समय की परिस्थितियों और युवकों के बहाव की दिशा के बारे में विस्तार से बताया। उनकी जानकारी के आधार पर एनडीआरएफ, जल सेना और सेना की 50 पैरा ब्रिगेड की 411 फील्ड यूनिट ने पूरे दलबल के साथ सर्च ऑपरेशन को नई दिशा दी। इसी दौरान गोताखोरों को विनेश का शव नदी में मिला। अन्य पांच युवकों की तलाश लगातार जारी है।रेस्क्यू स्थल पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामबदन सिंह और नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने पहुंचकर सर्च अभियान की समीक्षा की और टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सुरक्षा और बचाव कार्य को सुचारु रखने के लिए पार्वती बांध से पानी का बहाव रोका गया है, ताकि जलस्तर नियंत्रित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी लापता युवकों की तलाश पूरी ताकत और संसाधनों के साथ जारी रहेगी।गांव में अब भी मातम पसरा हुआ है। नदी किनारे बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण अपने बच्चों के मिलने की उम्मीद में डटे हुए हैं। दो अक्टूबर को हुआ था हादसा : बीते दो अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान खैरागढ़ तहसील के गांव कुसियापुर के 13 युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में डूब गए जिसमें से एक युवक विष्णु को बचाया गया,पांच युवकों के शव घटना के दूसरे दिन बरामद किए गए,सात की तलाश जारी रहने के दौरान करन का शव रविवार देर शाम बरामद हुआ,अन्य छः की तलाश जारी रही,सोमवार को विनेश का शव बरामद हुआ है।