आगरा: अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल खाई में घुसी, युवक की मौत

Boby kushwaha
1 Min Read
अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल खाई में घुसी, युवक की मौत

आगरा। आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आरबीएस पब्लिक स्कूल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव एटा सलेमपुर जा रहा था। युवक की पहचान राधेश्याम पुत्र होरीलाल के रूप में हुई है, जो सलेमपुर के रहने वाले थे।

मृतक युवक अपने रिश्तेदार के यहां सेवरा गांव से अपने घर सलेमपुर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

See also  बृहस्पतिवार का दिन रहा कावड़ यात्रा के नाम, एसपी से लेकर सीओ तक सभी सड़कों पर आए नजर

सूचना मिलने पर बरहन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल, इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

See also  रेलवे समिति सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी का बढ़ा कार्यकाल
Share This Article
Leave a comment