थाना प्रभारी किरावली बोले— “नहीं मिली तहरीर”, पीड़िता का इंटरनेट मीडिया पर आपबीती बताते हुए वीडियो वायरल।
खेत पर ले जाकर गाड़ी में बंद कर की जबरदस्ती।
विवाहिता ने युवा नेता व ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप।
आगरा (किरावली): सत्ताधारी दल से जुड़े एवं जनप्रतिनिधि के कथित नजदीकी एक युवा नेता पर सत्ता का रंग ऐसा चढ़ा कि उन्होंने गांव की ही विवाहिता को भी नहीं बख्शा। सत्ता के मद में चूर नेताजी ने विवाहिता के साथ जो कृत्य किया, उसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस पीड़ा को लेकर पीड़िता थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन थाना प्रभारी तहरीर मिलने से इंकार कर रहे हैं। अब इस संबंध में सोशल मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल हो रहा है।
प्रकरण थाना किरावली के अंतर्गत एक गांव का है। गांव की विवाहिता पूनम (काल्पनिक नाम) का प्रेम विवाह विगत मार्च माह में ही चाहरवाटी क्षेत्र के नगला बीच गांव के युवक के साथ हुआ था। पूनम का मायका दिल्ली में है। शादी के बाद शुरुआती एक महीने तक सब कुछ ठीक चला। इसके बाद पूनम की सास और ससुरालजनों का व्यवहार बदल गया और पूनम से पाँच लाख रुपये मायके से लाने को कहने लगे। जब पूनम ने मायके पक्ष से पैसे लाने से मना किया तो आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।
पूनम के आरोपों के मुताबिक, एक दिन पति की गैरमौजूदगी में जेठ ने उस पर बुरी नीयत डालते हुए अपनी हवस मिटाने की कोशिश की। उसके चीखने-चिल्लाने पर दौड़कर आए ससुर ने किसी तरह उसे बचाया। पति के आने पर जब उसने घटना बताई तो पति ने भी अपने घरवालों का पक्ष लेते हुए उल्टा पूनम को ही हड़का दिया। पति ने धमकी देते हुए कहा कि इस घर में रहना है तो हमारे मुताबिक चलना होगा और पाँच लाख रुपये अपने मायके से लाने होंगे, अन्यथा हम तेरी शादी दूसरी जगह करवा देंगे। इसके बाद जेठ, देवर, पति और सास पूनम को लगातार प्रताड़ित करने लगे।
इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसका जेठ अपने दोस्त, जो भाजपा नेता है, को घर बुला लाया। घर के लोगों ने पूनम के बारे में बताया तो उसने कहा कि दिल्ली की लड़की तो फ्रॉड और धंधेवाली होती है, यह तुम्हें फँसा देगी और पूरे घर पर झूठा मुकदमा लिखवा देगी। इसे घर से निकालो या इसकी दूसरी जगह शादी करवा दो। मेरी पहचान में एक लड़का है, उससे इसकी शादी करवा देते हैं।कुछ दिनों बाद पूनम का जेठ, उसका दोस्त और तीन-चार लोग, मायके छोड़ने के बहाने उसे घर से लेकर निकले, लेकिन गाड़ी युवा नेता के खेत पर रोक दी।
इसके बाद नेता ने गाड़ी से सभी को उतारकर कहा कि वह पूनम से अकेले में बात करेगा। जैसे ही सभी लोग उतर गए, नेता ने पहले तो पूनम को ससुराल वालों के खिलाफ भड़काया और फिर उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ की। पूनम के शोर मचाने पर उसने धमकाकर चुप कराया और गाड़ी से उतार दिया।इसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे में ससुरालवालों को बताया, लेकिन सभी ने उसे फटकारते हुए चुप करा दिया और 3 जुलाई को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर, थाना प्रभारी बोले— नहीं मिली तहरीर
इस मामले में पीड़िता ने थाना किरावली में अपने ससुरालजनों समेत नेताजी और उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी है। सत्ताधारी दल से जुड़े नेताजी का प्रकरण होने के कारण पुलिस भी नरमी बरत रही है और अपने कर्तव्यों की अनदेखी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम लगभग पाँच बजे थाना प्रभारी को तहरीर देकर अपनी पीड़ा बताई। इसके साथ ही उसने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो साझा कर आपबीती बताई। लेकिन थाना प्रभारी से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। इससे स्पष्ट होता है कि यदि यह राजनीतिक दबाव नहीं है तो फिर क्या है।