सुमित गर्ग,
खेरागढ़-भारतीय किसान संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिकरवार ने खेरागढ़ तहसील के तीनों ब्लॉक सैया ब्लॉक, खैरागढ़ ब्लॉक,और जगनेर ब्लॉक में बारिश से नष्ट हुई फसलों को लेकर पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने सौन, चीत,बुरहरा, सराय,जॉजौ, सरेन्धी, चँसौरा, नगला पलटू आदि गांवों का दौरा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द प्रशासन से मिलकर किसानों को मुआवजा व राहत पैकेज मिले इसके लिए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ में संगठन के पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे।