धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी

खेरागढ़। धनतेरस को लेकर शनिवारको ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार गुलजार रहा। धनतेरस व दीपावली को लेकर खरीदारी के लिए दुकानों में पहले से ही विशेष तैयारियां की गयी है। आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मिठाइयों तथा सजावट सामग्री की दुकानों में काफी चहल पहल रही। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे।

दीपावली का पर्व बगैर मुंह मीठा किए पूरा नहीं होता है। मिठाई कारोबारियों ने अंजीर बर्फी, छेना गिलौरी, काजू बर्फी, कलाकंद, सोन पापड़ी, बेसन बर्फी, रसगुल्ले, गुलाब जामुन सहित विभिन्न तरह के पकवान तैयार किये हैं। कस्बे के विनय स्वीट हाउस ऊँटगिर चौराहा पर पहली बार बादाम से बनी मिठाई बहुत आकर्षण का केंद्र रही। स्वीट हाउस के मालिक विनय कुमार ने बताया कि इस बार हमने बादाम से मिठाई बनाई जो ग्राहकों को बहुत पसंद आयी।उक्त मिठाई हम ग्राहकों को मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं करा सके। उनके अनुसार इस बार बिक्री खूब हुई है।

See also  खेरागढ़ निवासी पूर्व जिला जज अजय गर्ग बने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल के सदस्य,बधाइयों का लगा तांता

एक दिन पूर्व से ही बाजार में व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें सजा रखी थी। आज लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर जेवरात, बरतन, बाइक आदि खरीदे। दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रानिक का सामान दुकानों में सज गया था। कस्बे के मैन चौराहा, सब्जी मंडी,ऊँट गिर रोड़, बाईपास चौराहा,कागारौल रोड़ सहित अन्य जगहों पर भी धनतेरस को लेकर दुकानें सजी हुई है। लोगों ने धनतेरस पर शुभ मुहुर्त को देखकर ही खरीदारी किए। किराना दुकानों पर झाड़ू की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।

About Author

See also  टीम को देख झोलाछाप ने लगायी दौड़, स्वास्थ्य विभाग और झोलाछापों में चली लुकाछिपी

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.