दिवाली पर खेरागढ़ के बाजार हुए गुलजार, लोगों का उमड़ रहा हुजूम…जमकर कर रहे खरीददारी

सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़- आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इस दिवाली लोग जमकर धन खर्च कर रहे हैं। कोविड के दो साल बाद बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कोविड के दो साल बाद बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। लोग सामान की खरीददारी जोर-शोर से कर रहे हैं।
त्योहार के मद्देनजर मिठाई बाजार भी सोमवार को जबरदस्त गुलजार रहा। लोगों ने खूब खरीदारी की। हां, मांग अधिक होने व मुनाफाखोरी के चलते कुछ जगहों से मिलावट और घटतौली की भी शिकायतें मिलीं।
दीपावली का पर्व बगैर मुंह मीठा किए पूरा नहीं होता है। मिठाई कारोबारियों ने अंजीर बर्फी, छेना गिलौरी, काजू बर्फी, कलाकंद, सोन पापड़ी, बेसन बर्फी, रसगुल्ले, गुलाब जामुन सहित विभिन्न तरह के पकवान तैयार किये हैं। कस्बे के श्रीराम स्वीट हाउस कागारौल चौराहे पर स्पेशल पेकिंग में पैक की हुई मिठाई बहुत आकर्षण का केंद्र रही। श्रीराम स्वीट हाउस के मालिक सोनू सिंघल कटरा वालों ने बताया कि इस बार हमने मिठाई की एक स्पेशल पैकिंग बनाई जो ग्राहकों को बहुत पसंद आयी।

See also  64 गृहणियों ने किया अपने शौक और हुनर का प्रदर्शन

तथा पिस्ता का बीड़ा स्पेशल मिठाई के तौर पर बनाया गया।इस दीपावली पर पिस्ता का बीड़ा, स्पेशल मिठाई पैकिंग, परमल की मिठाई की मांग अधिक रही उक्त मिठाई हम ग्राहकों को मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं करा सके। उनके अनुसार इस बार बिक्री खूब हुई है।
दीपावली पर्व को लेकर कई दुकानें सड़क के दोनों तरफ भी लगी है जिसके चलते वाहन गुजरने के कारण जाम की भी स्थिति बनी हुई है ।
हालांकि दीपावली के कारण बाजार में अत्याधिक भीड़ को लेकर खेरागढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा हर चौराहे पर पुलिस जवान की तैनाती की गई है।

About Author

See also  Agra News : पुलिसकर्मी महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरलियां, सीओ ने पकड़ा , आपत्तिजनक हालत में थे दोनों ...

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.