आगरा(खेरागढ़):निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर चार बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही

सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़-निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बीएलओ को पड़ी भारी उपजिलाधिकारी खेरागढ़ के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चार बीएलओ को निलंबित किया है।

मोहित त्रेहन स0आ0 प्रा0 विद्यालय गढ़ी करीमपुर,
महाराज सिंह स0आ0 प्रा0 विद्यालय खौरपुरा,
योगेश कुमार स0आ0 पू0प्रा0 विद्यालय सरेंडा,
आँचल स0आ0 पू0 प्रा0 विद्यालय कम्पोजिट बीसलपुर

उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार ने बताया कि इन बूथ लेबल अधिकारी के रूप में तैनात अध्यापकों के कार्य की प्रगति अत्यंत खराब थी,इनके द्वारा निर्वाचन कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जा रही थी।अतः लापरवाही बरतने वाले इन चार बीएलओ के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई।

 

About Author

See also  खेरागढ़: बारिश में सरकारी स्कूल की छत गिरी, टला बड़ा हादसा

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.