आगरा। समाजवादी पार्टी राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर चल रहे कार्यक्रम पीडीए पंचायत एवं संविधान बचाओ सम्मेल गांव दलेल नगर रहनकला कुबेरपुर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला आगरा के पूर्व महासचिव सलीम शाह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव मु. यू. जनाब कुंवर वलीशेर और बाबा साहब वाहिनी के आगरा महानगर अध्यक्ष जनाब इकबाल खान अलवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव शहजाद खान ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष मुकेश कर्दम, प्रदेश सचिव ज्ञानेद्र जाटव,प्रदेश सचिव जनाब पप्पू खान बेग,प्रदेश सचिव विक्रम नलवंशी,प्रदेश सचिव तय्युब खान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने समाजवादी पार्टी के पीडीए को और बाबा साहब द्वारा दिया गया भारत का संविधान को लेकर अपने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पीडीए पंचायतों को मजबूत बनाने और संविधान की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में कांता प्रसाद जाटव, रहीस पाल जाटव,योगेश जाटव,अजय जाटव, सपा नेता समीर अब्बास,सपा नेता नबाब, सपा नेता साकिर आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने पीडीए पंचायत और संविधान बचाओ के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने समाजवादी पार्टी के PDA को और बाबा साहब द्वारा दिया गया भारत का संविधान को लेकर अपने अपने विचार रखे।