आगरा। साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर कटरा वज़ीर खां के एक कारोबारी मधुर जैन से 4 करोड़ 93 लाख 90 हजार 854 रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर पहले मामूली लाभ दिया, जिससे पीड़ित का विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।
पीड़ित मधुर जैन ने आगरा के साइबर थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि फरवरी माह में उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। संदेश भेजने वाली ने अपना नाम सिमरन खन्ना बताया और खुद को एक क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट के तौर पर पेश किया। उसने जैन को “एम काइनेक्स” नामक एक ऐप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सलाह दी।
शुरुआत में, जैन ने 50 हजार रुपये का निवेश किया, जिस पर उन्हें 4,900 रुपये का लाभ मिला। इस छोटे से मुनाफे ने जैन का भरोसा जीत लिया और वे ठगों के जाल में फंसते चले गए। इसके बाद, सिमरन ने उन्हें 50 लाख रुपये का बड़ा निवेश करने के लिए प्रेरित किया। लालच में आकर कारोबारी ने इतनी बड़ी रकम भी लगा दी, लेकिन इस बार उन्हें अपनी निवेशित राशि वापस नहीं मिल सकी।
शिकायत के अनुसार, जब जैन ने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया, तो सिमरन ने हर बार नए-नए बहाने बनाकर उन्हें और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा। इस तरह, लगभग दो महीनों के भीतर मधुर जैन ने कुल 4 करोड़ 93 लाख 90 हजार 854 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जब रकम वापसी के नाम पर सिमरन लगातार टालमटोल करने लगी, तो मधुर जैन को अंततः यह एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत आगरा के साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन सभी बैंक खातों की पड़ताल कर रही है जिनमें ठगी की रकम भेजी गई थी। फिलहाल, साइबर ठगों की तलाश जारी है।