प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 362.90 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क में ठेकेदार ने की खानापूर्ति, रात्रि में ही पूर्व से बनी सड़क पर डाल दी डामर
▪️मानकों के विपरीत बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
▪️ क्षेत्रीय जनता में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आक्रोश
सुमित गर्ग खेरागढ़
खेरागढ़। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत खेरागढ़ से नगला कमाल तक पैकेज संख्या यूपी 01102 में बनने वाली 6.300 किमी लंबाई और 5.50 मी चौड़ाई की सड़क के कार्य के लिए 362.90 लाख रूपये प्रस्तावित है जिसकी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 है। 6.300 किमी लंबाई के इस मार्ग में 4.800 किमी लंबाई के मार्ग पर डामर और 1.500 किमी लंबाई के मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट सड़क और 3 किमी पक्की नाली स्वीकृत है लेकिन ठेकेदार और कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से खेरागढ़ कस्बे के मैन चौराहे से ऊंटगिर चौराहे तक पूर्व से निर्मित डामर सड़क पर सोमवार रात्रि को डामर डालकर खानापूर्ति कर दी।
मानकों के अनुसार मार्ग को कुल 5.50 मी चौड़ा करना था लेकिन मार्ग की बिना खुदाई के पूर्व से निर्मित डामर सड़क पर डामर डालकर बिना चौड़ा किए खानापूर्ति कर दी। अगली सुबह जब क्षेत्रीय जनता ने सड़क को देखा तो सड़क की हालत देख जनता चौंक गई और देखा की सड़क पर डाली गई डामर गिट्टियां उखड़ रही है जिसे देख सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार और कार्यदायी संस्था ने पूर्व से निर्मित डामर रोड पर बिना खुदाई किए, बिना पत्थर और मर्म डाले सूखी डामर की गिट्टियों की पतली परत डाल दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मौके पर मौजूद थे। लोगों ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त ठेकेदार का पेमेंट रोकने की मांग की है।