खेरागढ़ में निकली 76 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़ (आगरा) । जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के मुख्यालय मथुरा से संस्थाध्यक्ष पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली 76 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा आज अपने पहले कार्यक्रम श्री महात्मा दूधाधारी इण्टर कालेज नगला विष्णु कागारोल पहुंची। यहां विद्यालय प्रांगण में आयोजित सत्संग समारोह में अपने प्रवचन का शुभारम्भ करते हुये संस्थाध्यक्ष ने कहा कि 84 लाख योनियों में मानव सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें से प्रभु की प्राप्ति का रास्ता गया हुआ है। मानव शरीर इसलिये मिली है कि अपने ग्रहस्थ आश्रम के कार्यों को करते हुये थोड़ा समय भगवान का भजन करने के लिये निकालें ताकि अपनी आत्मा का कल्याण हो सके। पैदा होने से पहले हम कहां थे मृत्यु के बाद लोग कहां जा रहे हैं, हमारे कुटुम्ब परिवार वाले आदि किस स्थिति में और कहां होंगे। यह मानव जीवन का जटिल प्रश्न है इन प्रश्नों का हल तभी होगा। जब प्रभु की प्राप्ति करने वाले संत महात्मा मिल जायेंगे। सारी आत्मायें प्रभु के देश से आने वाली आकाशवाणी देववाणी पर उतार कर लायी गयी हैं। वह शरीर के दोनों आंखों के मध्य भाग में विराजमान है। इसमें उस परासृष्टि को देखने के लिये दिव्य दृष्टि (तीसरा नेत्र) व तीसरा कान अनहदवाणियों को सुनने के लिये है। जब आपको कलयुग की सबसे सरल साधना सुरत शब्द योग नाम योग का रास्ता सन्त सत्गुरु से मिल जायेगा तो आप प्रकाश के चौड़े मैदान में खड़े हो जायेंगे। आप त्रिकालदर्शी हो जायेंगे।
उन्होंने आगे कहा चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी है। बिना चरित्र के इंसान की कोई कीमत नहीं। समाज में बढ़ते शराब जैसे नशों के प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त की और समाज के प्रबुद्ध जनों और समाज सेवियों से अपील किया कि आप लोग स्वयं शाकाहारी-सदाचारी रहकर और नये युग की पीढ़ी को नशों के गर्त में जाने से बचायें। जब लोगों की आंखों में मां, बहन, बेटी, बहू की पहचान कायम रहेगी तो हमारा समाज अच्छा चलेगा। उन्होंने साधना के लिये नामदान भी दिया यात्रा के सम्बन्ध में बताते हुये कहा कि जनजागरण यात्रा मध्य प्रदेश होकर जनजागरण यात्रा महाराष्ट्र, गुजरात होकर पुनः म.प्र. आयेगी।
इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, आश्रम के प्रबन्धक सन्तराम चौधरी, जिलाध्यक्ष रामानन्द सिंह, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, उपदेशक डा. कुंवर बृजेश सिंह, विजय राम फौजी आदि उपस्थित रहे।

See also  खेरागढ़ में रक्त दान शिविर का आयोजन:हुआ 181 यूनिट रक्तदान

See also  धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.