सुमित गर्ग,अग्रभारत
विद्यार्थी परिषद देश व समाज के लिए 365 दिन कार्य करती है-सचिन गोयल
खेरागढ़:-गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला द्वारा 9 जुलाई स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी उत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में कागारौल के बघा,सोनिगा में जय देव मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुनीत कुमार एस आई,मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सचिन गोयल,प्रधानाचार्य रविन्द्र डागुर ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद चित्र के समीप माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता सचिन गोयल ने बताया विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही आजादी के बाद छात्र छात्राओं के बीच मे शिक्षक के साथ मिल के 365 दिन कार्य किया। जब जाकर ABVP विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना। ABVP विद्यार्थियों के साथ हर क्षेत्र में काम करती है चाहे खेल का क्षेत्र हो,चाहे मेडिकल का क्षेत्र हो,चाहे बहनों के लिए मिशन साहसी का कार्य हो,
मुख्य अतिथि पुनीत कुमार ने बताया छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी स्वयं रक्षा करनी चाहिए। रास्ते मे कोई भी दिक्कत आये तो तुरंत 112 में कॉल सूचना दे।
इस दौरान:-प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार डागुर,कार्यक्रम संयोजक अमन चाहर,अमित चाहर, रिंकू चाहर आदि रहे।