सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आगामी रणनीति बनाते हुये 2 सितम्बर से राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा की है । इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा खेरागढ़ नगर मण्डल की कार्यशाला डाक बंगला खेरागढ़ पर आयोजित की गयी । संगठन ने भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष राहुल गोयल को खेरागढ़ मगर मण्डल का सदस्यता प्रमुख नियुक्त किया है । कार्यशाला में राहुल गोयल ने बताया कि दिनांक 2 सितम्बर को सांय 5 बजे दिल्ली मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पहला सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत करेगें । अभियान के निमित्त खेरागढ़ नगर के 40 बूथों पर प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाने की योजना संगठन द्वारा तैयार की गयी है । इस अभियान के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य आम नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी से जोडना है । भाजपा कार्यकर्ता घर घर सम्पर्क कर लोगों को भाजपा सदस्य बनने का आग्रह करेगें । सदस्य बनने के लिए पार्टी द्वारा जारी 8800002024 नम्बर पर मिस्ड काल कर सदस्य बनने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी । सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा व जोश के साथ इस अभियान में सहभागी बनकर फिर से भाजपा को विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने की तथा संचालन महामंत्री कपिल जिन्दल ने की । कार्यशाला में कल्याण राजपूत, रक्षपाल सिकरवार, लक्ष्मी कुशवाह, गजेन्द्र कुशवाह, मांगेलाल, प्रवीण शर्मा, राहुल तोमर, अरविन्द सिकरवार, देवेन्द्र सिकरवार, डम्बर सिंह, रेवती प्रधान, यतेन्द्र प्रधान, बौनाराम मिस्त्री, श्रीकृष्ण माहौर, धर्मेन्द्र, नवीन, रामबाबू राजपूत, प्रशान्त सिंघल, जितेन्द्र राजपूत, अरुण बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।