सुमित गर्ग
खेरागढ़-कस्बा खेरागढ़ में रविवार को सुदर्शन भवन कार्यालय पर द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर हवन यज्ञ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सुदर्शन भवन कार्यालय पर आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर हवन यज्ञ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई।
इस दौरान फतेहपुर सीकरी जिले के आरएसएस से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना किए। विधि विधान से हवन यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। हवन यज्ञ के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमें कार्यक्रम में शामिल 32 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान जिला संघचालक मंगल सिंह मित्तल, जिला प्रचारक लाखन, सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार, जिला संपर्क प्रमुख संतोष, जिला शारीरिक प्रमुख प्रशांत, जिला प्रचार प्रमुख राहुल, वासुदेव, प्रचारक कन्हैया, नगर कार्यवाह अभिषेक, सीताराम गोयल सहजिला व्यवस्था प्रमुख आदि पदाधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।