सुमित गर्ग,
खेरागढ़-थाना खेरागढ़ परिसर में होली के त्यौहार को लेकर एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गई।जिसमें आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी क्षेत्रवासियों की और से लगभग 15 वर्ष से बन्द पड़े ऐतिहासिक परंपरागत दौज मेले की शोभायात्रा पुनः शुरूआत करने हेतु प्रशासन से मांग की।उन्होंने दौज मेले के लिए अपने ऊपर पूरी जिम्मेदारी लेते हूए कहा कि खेरागढ़ कस्बा हमेशा से शांत कस्बा रहा है यहां शांतप्रिय वातावरण रहता है इसी को देखते इस बार दौज मेले की शोभायात्रा पुनः शुरूआत करने हेतु नगर पंचायत की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव भी पास किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेरागढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों की मांग है कि इस बार दौज मेले की शुरुआत होनी चाहिये। उन्होंने क्षेत्र की जनता की भावनाओं को देखते हुए दौज मेले की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए प्रशासन से अनुमति की मांग की है।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा दौज मेले को शुरू कराने के लिए नगर पंचायत में पास किये प्रस्ताव की प्रति एसीपी इमरान अहमद को दी गई।
शोभायात्रा की मांग करने वालो में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सतीश गर्ग,माधवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक कैलाश चंद,सभासद हिरदेश मंगल,सभासद पवन सिकरवार,सभासद नरेश गोयल, सभासद अमरनाथ कोली,महेश गर्ग,राघव गोयल आदि मुख्य रूप से थे।