पुष्पवर्षा और साफा बांधकर किया चेयरमैन ने अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा का स्वागत

Sumit Garg
1 Min Read
सुमित गर्ग,
लोधी महासभा ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस  मनाया

खेरागढ़। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी का 166वां बलिदान दिवस खेरागढ़ में मनाया।
कस्बे में बुधवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा निकली। सैयां रोड़ स्थित देवी मंदिर से निकली शोभायात्रा का खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपने सहयोगियों के साथ शोभायात्रा में शामिल सभी लोधी समाज के व्यक्तियों का साफा बांधकर तथा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।शोभायात्रा में शामिल सभी को जलपान कराया गया।

IMG 20240320 175340 पुष्पवर्षा और साफा बांधकर किया चेयरमैन ने अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा का स्वागत

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी ने देश क़े लिए अपने प्राण न्योछावर किये थे न कि अपनी लोधी जाति क़े लिए इसलिए सर्व समाज सर्व धर्म के लोगो को अवन्तिबाई लोधी का सम्मान करना चाहिए महापुरुष किसी एक समाज का नहीं होता।

See also  UP Big News: मेरठ को बम से उड़ाकर किसी बड़े धमाके की प्लानिंग, एक्टिव निकला हैंडग्रेनेड

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजेन्द्र सिंह,आकाश चौहान,धर्मेन्द्र चौहान,हनी,भूपेन्द्र,योगेश,शुभम गर्ग आदि रहे।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित गुलाब सिंह लोधी,लाल सिंह लोधी,राजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष लोधी समाज,केपी सिंह नेताजी,दशरथ सिंह राजपूत,हरिपाल प्रधान,जितेन्द्र प्रधान,कप्तान सिंह,भूपेंद्र सिंह इत्यादि समाज क़े सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

See also  पोक्सो एक्ट के आरोपी सहित पुलिस ने तीन वांछिंतों को भेजा जेल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.